मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
पत्र विक्रेता पंकज गुप्ता के पिता का निधन हो गया वह 50 वर्ष के थे।उनका अंतिम संस्कार बुधवार को चौकथा घाट पर हो गया।इकलौता बेटा पंकज ने पिता को मुखाग्नि दी।वह अपने पीछे पत्नी समेत 5 पुत्रियां और एक पुत्र को छोड़ गए है।जिनमे एक पुत्री की शादी कर चुके है।शेष अविवाहित हैं।पत्र विक्रेता पंकज गुप्ता ने बताया कि उनके पिता राम बहादुर गुप्ता की मंगलवार शाम 7 बजे अचानक तबियत खराब हुई और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत है गई।पत्र विक्रेता के पिता के निधन पर स्थानीय पत्रकारों ने मृतक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।एक ओर जहां मुखिया की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वही पांच अनाथ बच्चों को देख सभी आंखे नम हो गई।