लखनऊ (राजेश सिंह)। डीजीपी डीएस चौहान को सेवानिवृत्त होने में केवल एक हफ्ते का समय बचा है। उनके बाद सूबे का नया डीजीपी कौन बनेगा, इसे लेकर असमंजस बरकरार है। नये डीजीपी के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजे जाने की पुष्टि अधिकारी नहीं कर रहे हैं। डीजीपी को सेवा विस्तार मिलने को लेकर भी संशय बना हुआ है।
डीएस चौहान बीते करीब 11 माह से कार्यवाहक डीजीपी के पद पर हैं। उनको 13 मई 2022 को डीजीपी मुकुल गोयल को हटाने के बाद ये जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। वहीं सितंबर माह में संघ लोक सेवा आयोग ने प्रदेश सरकार की ओर से डीजीपी के चयन का भेजा गया प्रस्ताव कुछ आपत्तियों के साथ वापस कर दिया था। आयोग ने पूछा था कि मुकुल गोयल को डीजीपी के पद पर न्यूनतम दो वर्ष की अवधि पूरी होने से पहले हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया कि नहीं।