मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा के मांडा ब्लॉक अंतर्गत मिसिरताली नहवाई गांव मे रास्ते के निर्माण को लेकर सपा कार्यकर्ता ने विधायक मेजा को पत्र देकर रास्ते के निर्माण की मांग की है।
बता दें कि सपा नेता सद्दाम अंसारी ने विधायक मेजा संदीप पटेल को बताया कि मांडा ब्लॉक के मिसिरताली पोस्ट नहवाई मे एक सड़क जो कि माण्डा रोड रेलवे स्टेशन से मिसिरताली गांव तक जाती है। जिसकी लम्बाई लगभग एक किलोमीटर है। जो की रेलवे के अन्तर्गत आता है। और लगभग 50 वर्षों से ग्रामीण इसी रास्ते से आते-जाते हैं। अन्य कोई रास्ता न होने के कारण हम ग्रामवासियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। और बारिश के मौसम में आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जाता है। सद्दाम अंसारी ने विधायक से गाँव का निरीक्षण कर ग्रामवासियों के लिए एक सुनिश्चित मार्ग बनवाने की मांग की। वहीं विधायक संदीप पटेल ने रास्ते के निर्माण का आश्वासन दिया है।