मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के खौर गांव में पेड़ों के नीचे पत्तियों मे आग लग गई जिससे किसानों में हड़कंप मच गया। बगल मे गेहूं के खेतों को बचाने को लेकर किसान आग बुझाने में जुट गए। बता दें कि मेजा के खौर गांव मे रविवार दोपहर महुआ के पेड़ों के नीचे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। बाल्टियों मे पानी भर कर ग्रामीण दौड़ पड़े। बगल मे गेहूं की पकी फसल थी जिसे आग से बचाने के लिए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत किया। इसी बीच फायरबिग्रेड को सुचना दी गई। फायर ब्रिगेड के पंहुचने तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। पेड़ों के नीचे से आग खेत की तरफ बढ़ी जिससे गांव के ही रामसागर यादव का एक विश्वा के करीब गेहूं जल गया। फिलहाल आग बुझाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।