महिला ने थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती का जताया आभार
प्रयागराज (राजेश सिंह)। 16 मार्च को साइबर हेल्प डेस्क थाना पूरामुफ्ती पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि आवेदिका के खाते से आवेदिका की जानकारी के बिना कई बार में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल 82582/- रुपये निकाल लिये गये हैं। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंक व अन्य आनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म से सम्पर्क कर आनलाइन धोखाधड़ी से निकाले गये 76000/- रुपये आवेदिका के बैंक खाते में वापस कराया गया। खाते में पैसे वापस आने पर आवेदिका श्रीमती सुषमा सिंह द्वारा अपने पति के साथ साइबर हेल्प डेस्क पूरामुफ्ती पर उपस्थित होकर पुलिस उच्चाधिकारी, थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह व साइबर हेल्प डेस्क पूरामुफ्ती टीम की भूरि-भूरि प्रशंशा करते हुए धन्यवाद दिया गया। शेष धनराशि 6582/- रुपये वापस कराने हेतु कार्यवाही प्रचलित है। आवेदिका का पैसा वापस कराये जाने में कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘ए’ धनन्जय कुमार राय की अहम भूमिका रही।