Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित कार ने एक ही परिवार को चार लोगों को कुचला, महिला समेत दो मासूमों की मौत

SV News

वाराणसी (राजेश सिंह)। वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में रविवार दोपहर रफ्तार का कहर नजर आया। रिंग रोड हृदयपुर के पास सड़क किनारे खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहे दंपती समेत चार लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में तीन (महिला और दो बच्चे) लोगों की मौत हो गई। घटना में मृत महिला के पति गंभीर रूप से घायल हैं। उनका बीएचयू में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे कार चालक को चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सारनाथ थाने में बैठाया गया है। कार मध्य प्रदेश की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सारनाथ क्षेत्र के रिंग रोड के पास हृदयपुर गांव है।
मुंडन संस्कार में परिवार शामिल होने जा रहा था। गांव के विशाल राजभर अपनी पत्नी रामपत्ति देवी (50) के साथ चोलापुर थानाक्षेत्र के भटपुरा बेटी के घर जाने के लिए निकले। सब मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। सड़क किनारे खड़े होकर ही ऑटो का इंतजार करने लगे। इसी बीच संदहा की तरफ से आए कार सवार ने चारों को कुचल दिया। 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार ज्यादा थी। ऐसा लग रहा था कि चालक नियंत्रण खो बैठा है। हादसे में इंद्रावती देवी की मौत हो गई। दो मासूमों संध्या (तीन माह) व अंशिका (3 वर्ष) ने भी तड़प कर दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर भयावह मंजर देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल विशाल राजभर और कार चालक को जिला अस्पताल भिजवाया।
विशाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। घटना से कुछ दूर ही चार लोगों को हादसे का शिकार बनाने वाली कार पलटी थी। चालक भी घायल हो गया। दूसरी तरफ पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिंग रोड पर कार की टक्कर से हुई दो मासूम बेटियों की मौत से पिता व माता टूट गए हैं। बेटियाें का शव देखते ही पिता फफक कर रो पड़े। वह बार बार अपनी बेटियों का नाम लेकर बेसुध हो जा रहे थे। मौके पर मौजूद लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे।
रिंग रोड के पास सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए। इन सबने मिलकर रिंग रोड पर जाम लगा दिया। साथ ही मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए। इससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि रिंग रोड पर तेज गति से वाहन जाते हैं। आए दिन सड़क हादसा होता है। इसमें जान भी जा रही है। जिस परिवार के लोगों ने सड़क हादसे में जान गंवाई है, उनके सगे-संबंधियों को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। बहरहाल, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। तब जाकर रिंग रोड पर आवागमन सामान्य हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad