![]() |
सांकेतिक फोटो - सूरज वार्ता |
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के डेलौंहा गांव मे आधा दर्जन बच्चों को पागल कुत्ते ने काट लिया। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि डेलौंहा गांव के रमाशंकर यादव ने बताया कि पागल कुत्ते ने गांव के ही पवन कुमार पटेल, उजाला, आकांक्षा, अर्पिता सहित तीन और बच्चों को पागल कुत्ते ने काट लिया। गांव के लोगों द्वारा संबंधित जिम्मेदारों को अवगत कराया है। पागल कुत्ते के काटने से गांव मे भय का माहौल बना हुआ है। पागल कुत्ते को गली मुहल्लों मे टहलते देख लोग सहम जाते हैं। वहीं पवन कुमार पटेल ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने कहा कि जिसका कुत्ता हो वह बांधकर रखे।