प्रयागराज (राजेश सिंह)। शास्त्री पुल पर रविवार सुबह एक पिकअप वैन में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। चालक और मजूदर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग दहशत में रहे। काफी देर तक इसके कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ।
इस कार्रवाई के कारण वहां जाम भी लगा रहा। नैनी के रहने वाले सौरभ को झुंसी से ईंट लाने का काम मिला था।उनका चालक मुन्ना रविवार सुबह अंदावा से ईंट लेकर आलोपी बाग गिराने जा रहा था। उसकी गाड़ी पर मजदूर भी बैठे थे। जैसे ही शास्त्री पुल पर वह पहुंचा कि अचानक से गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं निकलते देख मजूदरों ने शोर मचाया। गाड़ी चालक भी सतर्क हो गया। वह आग लगते ही गाड़ी किनारे करके कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग की लपटों ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी आग का बोला बन गया। धूं-धूं कर जलने लगा। सुबह दस बजे तक आवागमन प्रभावित हुआ। फायरकर्मियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।