मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम मे आगामी 26 मार्च को श्रीराम व निषादराज की मूर्ति के अनावरण को लेकर गुरुवार को मेजा में राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के पदाधिकारियों ने बैठक की।
बता दें कि आगामी 26 मार्च को प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम मे होने वाले भगवान श्रीरामचंद्र और निषादराज की भव्य प्रतिमा का अनावरण के उपलक्ष में गुरुवार को मेजा विधानसभा के ग्राम पंचायत भटौती के सपहा गांव में बैठक की गई। बैठक कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमित निषाद, राष्ट्रीय सचिव संजय शुक्ला व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव संध्या निषाद रहे। बैठक के माध्यम से श्रीरामचंद्र व निषादराज की मूर्ति अनावरण को लेकर चर्चा किया गया और सकुशल संपन्न को लेकर वार्ता की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के मेजा विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र निषाद, लल्ला निषाद, विजय निषाद, अर्जुन निषाद, महेश निषाद, प्रधान मैना लाल निषाद सहित एकता परिषद के सैकड़ों पदाधिकारी व ग्रामवासी मौजूद रहे।