मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा के लूतर गांव के प्रधान काजी मुअज्जम पप्पू को अखिल भारतीय प्रधान संघ के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जहां उनके शुभ चिंतकों द्वारा बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।वहीं ब्लाक मेजा प्रमुख श्रीमती गायत्री मिश्रा व उनके प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्र ने बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।इसी क्रम में गुरुवार को क्षेत्र के प्रधान प्रमुख प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्र के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए बधाइयां दी।श्री मिश्र ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व अखिल भारतीय प्रधान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक होनहार,ईमानदार और कर्मठ प्रधान का चयन किया है।निश्चित रूप से पप्पू अपने कार्यों के प्रति संघ के काम में ऊर्जा भरने का काम करेंगे।इस मौके पर प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी सईद अहमद, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र त्रिपाठी,प्रधान संघ के जिला प्रभारी प्रधान गड़ेवरा अनिल शुक्ल सहित भारी संख्या में प्रधान व ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।