मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। पटना मे आयोजित तीन दिवसीय नाटक, ड्राइंग व दक्षता भाषण में मेजा के छात्र ने परचम लहराया और दुसरा स्थान प्राप्त कर पटना में प्रयागराज व मेजा का नाम रोशन किया है। छात्र की सफलता से माता-पिता सहित गांव के लोगों व रिश्तेदारों मे खुशी का माहौल है।
बता दें कि बिहार के पटना मे किलकारी भवन में आयोजित तीन दिवसीय (12, 13 व 14 मार्च) को नाटक, ड्राइंग व दक्षता भाषण का आयोजन किया गया था। जहां अलग-अलग प्रदेशों के पंहुचे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। वहीं प्रयागराज मेजा के अमिलिया कला गांव निवासी सुरेश चन्द्र रजक का बेटा सत्यम कुमार रजक ने नाटक, ड्राइंग व दक्षता भाषण में दुसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
सत्यम कुमार रजत मेजारोड के श्यामकली इंटर मीडिएट कालेज मे 11वीं का छात्र है। वहां आयोजित कार्यक्रम मे अन्य प्रदेशों से आए छात्रों के बीच अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने मेजा से सत्यम कुमार रजक गए थे। वहीं नाटक, ड्राइंग व दक्षता भाषण में सत्यम ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। इससे उनके माता-पिता सहित गांव के लोगों व रिश्तेदारों मे खुशी का माहौल है। सभी सोशल मीडिया के माध्यम से सत्यम को बधाई दे रहे हैं। सत्यम के पिता सुरेश चन्द्र रजक ने बताया कि सहयोगी अनिल पटेल, चन्द्रभुषण मिश्रा व सभी शुभचिंतकों के आशीर्वाद से बेटे ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। हम सभी मे खुशी का माहौल है।