Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा तहसील के तीनों ब्लाकों में सहकारी समितियों के लिए चुने गए सभापति और उपसभापति

 मेजा में 2,उरुवा में 2 और मांडा में एक समिति में हुआ चुनाव



मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

साधन सहकारी समितियों के अध्यक्ष पद के चुनाव में रविवार को मेजा में 2 और  उरुवा में 2 और मांडा में  एक समितियों के सभापति और उपसभापति के लिए चुनाव हुआ।शेष समितियों के सभापति निर्विरोध चुने गए । निर्वाचन अधिकारियों ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपे। सहायक विकास अधिकारी (को) सच्चिदानंद दुबे ने बताया कि मेजा ब्लाक के 7 समितियों में निर्विरोध निर्वाचन के बाद शनिवार को समितियों में प्रतिनिधियों के लिए मतदान हुआ था। शाम तक नतीजे घोषित हो गए। रविवार को सभापति और उपसभापति पदों पर चुनाव हुआ।जिसमें साधन सहकारी समिति नेवढ़िया से धन्नी देवी सभापति पद के लिए निर्वाचित हुए।इसी क्रम में पथरा से जयनायक सभापति  और चंद्रमा प्रसाद उपसभापति चुने गए।शेष निर्विरोध की कड़ी में तेंदुआ कला से राहुल तिवारी सभापति, लक्षन का पूरा से सत्यम शिवम तिवारी सभापति और भोलानाथ शुक्ल उपसभापति ,खूंटा से गौरव पांडेय  सभापति और रमेश सिंह उपसभापति,पिपराव से लालता प्रसाद सभापति और राजनाथ उपसभापति , सुजनी समोधा से बृजेश प्रताप सिंह सभापति और मूलचंद्र उपसभापति , इटवा कला से राजेंद्र प्रसाद सभापति और गायत्री देवी उपसभापति , कोहड़ार से कुसुम पांडेय और करुणाशंकर द्विवेदी उपसभापति  चुने गए।

Svnews

इसी क्रम में सहायक विकास अधिकारी (को)मांडा विष्णु प्रभाकर मिश्र ने बताया कि उरुवा ब्लाक से परनीपुर से सुब्बालाल सिंह सभापति और संतोष मिश्र उपसभापति ,शुक्लपुर से धर्मेंद्र कुमार सभापति और शिवम पांडेय उपसभापति , उपरौडा से दीपक कुमार सभापति और विशाल पटेल उपसभापति ,रामनगर से शिव कैलाश सभापति और काशी प्रसाद उपसभापति और रैपुरा से विपिन मिश्र  सभापति और कालूराम उपसभापति ,समोगरा से अधिक पांडेय सभापति और कृष्ण कुमार सिंह उपसभापति चौकठा गौरा से संदीप तिवारी सभापति और चैत कुमार उपसभापति ,उरुवा से मूलचंद्र पांडेय सभापति और सुनीता देवी उपसभापति चुने गए।

इसी क्रम में मांडा ब्लाक से हाटा से उषा देवी सभापति और रीता देवी उपसभापति ,मझिगवां से शांति प्रसाद सभापति और वृजलाल उपसभापति ,कोसड़ा कला से वेद प्रकाश सभापति और राजपति पाल उपसभापति ,महुआरी कला से विजय शंकर सिंह सभापति और राकेश भारती उपसभापति ,मांडा से पत्रकार हरी प्रसाद पांडेय सभापति और जगन्नाथ उपसभापति ,चकडीहा से मुलायम कुमारी सभापति और रविशंकर यादव उपसभापति , बरहा कला से  प्रदीप कुमार सभापति और प्रकाश चंद्र उपसभापति और महेवा कला से हरी प्रसाद तिवारी सभापति और लक्ष्मी नारायण पांडेय उपसभापति निर्वाचित हुए।सभी निर्वाचित सभापति और उपसभापति को संबंधित अधिकारियों,समर्थकों और शुभ चिंतकों ने बढ़ाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad