साढ़े छह घंटे में तय करें प्रयागराज से गोरखपुर का सफर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सीएम योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का शहर प्रयागराज आज से सुपरफास्ट ट्रेन के जरिए जुड़ जाएगा। बनारस से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली बापूधाम एक्सप्रेस आज से संगमनगरी से चलेगी। इस ट्रेन का संचालन अब सप्ताह में दो दिन सोमवार व बुधवार को प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से होगा।
इससे यात्रियों को बनारस, गोरखपुर और मुजफ्फरपुर पहुंचना आसान हो जाएगा। यह ट्रेन रामबाग से सुबह पांच बजे रवाना होगी, सुबह 11.35 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। यानी मात्र साढ़े छह घंटे में ही अब संगमनगरी से गोरखपुर ट्रेन से जुड़ जाएगा। अभी तक प्रयागराज से गोरखपुर पहुंचने में नौ से 10 घंटे का समय लग रहा था।
लेकिन, बापूधाम एक्सप्रेस से यह दूरी तीन से चार घंटे कम हो जाएगी। 12538/12537 बापूधाम एक्सप्रेस का संचालन बनारस से मुजफ्फरपुर के बीच हो रहा था। यात्रियों की मांग के अनुक्रम में इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन प्रयागराज से चलाने की समय सारिणी पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी की है।
क्या है समय सारिणी छह मार्च से अब प्रत्येक सोमवार व बुधवार को बापूधाम एक्सप्रेस सुबह पांच बजे रामबाग से चलेगी, 06.02 बजे ज्ञानपुर, 6.20 बजे माधोसिंह, 07.25 बजे बनारस, 11.35 बजे गोरखपुर, शाम 6.10 बजे ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंचेंगी। वापसी में प्रत्येक सोमवार व बुधवार को मुजफ्फरपुर से शाम 7.35 बजे चलेगी, 1.30 बजे गोरखपुर, सुबह छह बजे बनारस व 8.30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।