प्रयागराज (राजेश सिंह)। होली पर्व को ध्यान में रखते हुए पीटीओ (यात्री कर अधिकारी) ने बस स्टैंडों व टैक्सी स्टैंडों पर जाकर चालकों व परिचालकों को जागरूक किया।
बता दें कि सोमवार को पीटीओ (यात्री कर अधिकारी) रामसागर ने प्रयागराज के रामबाग, बैरहना, चुंगी, सिविल लाइंस सहित कई बस स्टैंडों व टैक्सी स्टैंडों पर जाकर चालकों व परिचालकों को जागरूक करते हुए कहा कि होली पर नशे मे वाहन न चलाएं।