रविवार को जिला पंचायत सभागार में दिलाया गया पद एवं दायित्व का शपथ
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उरुवा के शिक्षक नेता विनोद कुमार मिश्र तीसरी बार उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रयागराज के जिला उपाध्यक्ष बने हैं। रविवार को जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ प्रयागराज द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में उन्हें जनपदीय कार्यकारिणी के साथ पद एवं दायित्व का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। मौके पर बी.एच.यू. के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर जी.सी. त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा० वी.के. सिंह, फूलपुर की सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल, शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्द्धन वाजपेयी, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश त्यागी, प्रान्तीय महामंत्री नरेश कौशिक, मण्डलीय अध्यक्ष अल्का वाजपेयी, उपाध्यक्ष मनोज पाठक, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय, महामंत्री राजेन्द्र अनुरागी, उरूवा ब्लॉक के मंत्री दिवाकर दत्त मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ उरुवा के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद शुक्ल सहित सैकड़ों की संख्या में अध्यापक अध्यापिकाएँ मौजूद रहीं।