मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। आसमान में छाए काले बादलों व ठंडी हवाओं ने किसानों की बेचैनी बढ़ा दी है। मेजा मे खड़ी गेहूं की फसलों को देखकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें छाई हुई हैं। पल-पल बदल रहे मौसम का मिजाज कहीं किसानों पर भारी न पड़ जाए।बीते दो दिन पहले खराब हुए मौसम ने किसानों को झकझोर दिया है। रविवार की शाम आसामन में काली घटाएं छाई हुई हैं। जिले में कुछ स्थानों पर बूदांबांदी के साथ ही तेज हवाएं भी चली हैं। ऐसे में मेजा क्षेत्र के किसानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। किसान सरसों की कटाई मे जुटे हैं, साथ ही इंद्रदेव से रहम की दुआएं मांग रहे हैं। अभी तक क्षेत्र में लगभग गेहूं की कटाई शुरू नही हुई है। किसान गेहूं कटाई के लिए रह गए हैं।