उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा किया गया नमन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। संविधान निर्माता, समाजसुधारक बाबा साहब अम्बेडकर जी के जन्मदिन पर आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया गया। गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद, महासचिव रामसुमेर पाल सहित पार्टी के नेताओं ने बाबा साहब को संविधान शिल्पी, समाजसुधारक एवं देश की महान विभूति बताते हुए उन्हें याद किया। देश में लोकतंत्र की मजबूती और समाज में गैर बराबरी दूर करने, आर्थिक तरक्की के लिए बताये गए रास्ते पर अमल करने का संकल्प दोहराया।
निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने कहा कि डॉ अम्बेडकर ने बेजुबानो को जुबान और वंचितों को अधिकार संविधान में निहित किया आज उनकी जयंती पर उनको श्रद्धांजलि है। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल, कृष्ण मूर्ति यादव, डॉ निर्भय पटेल, हेमंत टुन्नू, दान बहादुर मधुर, आर. एन. यादव, सचिन श्रीवास्तव, दूध नाथ पटेल, जीतलाल पासी, अमरनाथ मौर्या, कुलदीप यादव, अरविन्द वर्मा, अर्जुन यादव, नाटे चौधरी, सुरेश यादव, राकेश यादव एडवोकेट, आसुतोष तिवारी, संदीप विश्वकर्मा, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, पदमा यादव, जगदीश यादव, त्रिभुवन यादव, बिट्टू भारतीय आदि ने अपने विचार रखे।