Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अबे सब कुछ तो बरबाद होय गवा, एतना प्रापर्टी रहय के बादउ अपने औलाद के नाय बचाय पावा: अतीक अहमद

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। सेंट्रल जेल नैनी में पहुंचने के बाद अतीक निढाल होकर जमीन बैठा रहा। करीब चार बजे उसने बैग से दवा निकाली और काफी देर तक हाथ में लेकर उसे देखता रहा। कुछ देर बाद पानी के साथ दवा खाई, लेकिन फिर दीवार से टेक लगाकर बैठ गया। वहीं, अशरफ ने रोजा खोला मगर कोई निवाला मुंह से नहीं निगला।
असद के एनकाउंटर में मारे जाने से अतीक टूट गया। वह प्रिजन वैन में विक्षिप्त जैसी हरकत करता रहा। इससे पहले कोर्ट में पेशी के बाद जब अतीक को नैनी जेल परिसर में लाया गया तो वह बार-बार अशरफ की तरफ देखकर यह कहता रहा कि...अबे सब कुछ तो बरबाद होय गवा, अब बचा का। एतन प्रापर्टी रहय के बादउ अपने औलाद के नय बचाय पावा।
प्रिजन वैन में अतीक और अशरफ एक दूसरे को कभी देखते तो कभी पैर के अंगूठे से वैन की फर्श को कुरेदते रहे। कब जेल के अंदर दाखिल हो गए उन्हें कुछ समझ में नहीं आया। वैन का ताला खुलने के बाद सिपाहियों ने कई बार उसे बाहर निकलने के लिए कहा तब जाकर उनका ध्यान भंग हुआ।
भारी कदमों से वैन की सीढ़ी से उतरते हुए उसने फिर दोहराया सब कुछ तो बर्बाद होय गवा बे। गेट पर फौरी कार्रवाई होने के बाद वह सीधे अतिरिक्त बैरेक में चला गया और दीवार से टेक लगाकर निढाल अवस्था में बैठा रहा।
बताया जाता है कि वैन में अशरफ ने कई बार भाई अतीक हाथ पकड़ा और समझाने का प्रयास किया। लेकिन सलाखों के पीछे सीसीटीवी कैमरे से अतीक की हालत विक्षिप्त जैसी दिखी। उधर, अशरफ रोजा रखने के बाद भी बिस्तर पर नहीं लेट सका। कमरे में कभी बैठता कभी खिड़की से बाहर झांकता। उसकी नजरें जैसे जेल में किसी को ढूंढ़ रही थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad