मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
नवागत एसडीएम मेजा अभिनव कन्नौजिया ने सोमवार को पद भार ग्रहण कर कामकाज शुरू कर दिया है। मूल रूप से औरैया के रहने वाले अभिनव ने 2017 बैच के अधिकारी के रूप में सीओ के पद पर रहकर बिजनौर से अपनी सेवा शुरू की। 2019 में मऊ के घोसी में सीओ पद पर रहते इनका एसडीएम पद पर चयन हुआ।वह मेहनत पर ज्यादा विश्वास करते हैं।अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता पत्नी और गुरुजनों को दिया।उसके बाद इन्होंने कई तहसीलों में सफलता पूर्वक एसडीएम का पद भार संभाला।2021में कोरांव तहसील में बतौर एसडीएम कार्य कर चुके हैं।अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा पूर्वक करने से इनकी छवि अच्छे अधिकारियों में गिनी जाती है।उन्होंने बताया कि कोरांव में रहते हुए हमें क्षेत्र से कोई दिक्कत नहीं होगी।इसके पूर्व प्रतीक्षारत में रहे श्री कन्नौजिया ने एक वार्ता के दौरान कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।मेजा कोर्ट में लंबित पड़े मामलों के बारे में कहा कि बार और बेंच के सहयोग से उसका निस्तारण शीघ्र करने का प्रयास किया जायेगा।उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सभी कार्य आसानी से हैंडिल किए जा सकते हैं।