सोरांव, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। प्रयागराज के गंगानगर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट मे धारदार हथियार से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। आधा दर्जन का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोरांव थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर हरदुआ गांव मे छः अप्रैल को जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिसमे दुसरे पक्ष के गुरुचरण पटेल (55) पुत्र मिठाई लाल सहित आधा दर्जन घायल हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसमे से धारदार हथियार से घायल गुरुचरण पटेल की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद में कई बार दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके थे और कई बार मारपीट हो चुकी है। उक्त प्रकरण में सोरांव थाने में पूर्व में भी कई एफआईआर व एनसीआर दर्ज हैं। परिजनों के अनुसार सोरांव पुलिस की शिथिलता के कारण इतनी बड़ी घटना व हत्या हुई। आधा दर्जन घायलों का भी इलाज चल रहा है। सोरांव पुलिस आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।