मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भीषण गर्मी में लोगों का गला तर करने के लिए मेजा में योगदान फाउंडेशन की तरफ से निःशुल्क प्याऊ शिविर लगवाया गया। योगदान फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष सुनील मिश्रा का कार्यक्रम में भरपूर सहयोग रहा। गुरुवार को संस्था के डायरेक्टर अनूज तिवारी निवासी बिसहिजन कला अधियारी के द्वारा मेजा तहसील प्रांगण में अधिवक्ताओं तथा वादकारियों के लिए निशुल्क प्याऊ शिविर लगवाया गया। उमस भरी भीषण गर्मी में अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
पानी की समस्या को देखते हुए योगदान फाउंडेशन ने लोगों का गला तर करने के लिए हाथ बढ़ाया है गुरुवार को निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन मेजा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद प्रमुख प्रतिनिधि ने योगदान फाउंडेशन के फाउंडर चेयरमैन अनुज तिवारी की जमकर प्रशंसा किया उन्होंने की गर्मी के मौसम में यह पुनीत कार्य कराया गया है इसकी जितनी तारीफ किया जाय कम है। उद्घाटन के बाद संस्था के चेयरमैन अनुज तिवारी ने कहा कि यह शिविर पूरी गर्मी चलेगा क्षेत्र के अलग-अलग चौराहो पर जल्द ही यह व्यवस्था कराई जाएगी। इस अवसर पर तुलसी दास तिवारी, मेजारोड व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, डाक्टर अमरेश तिवारी, मुन्ना तिवारी,शमी शुक्ला, अमित मिश्रा सिलयारी, मुकेश तिवारी अजय शुक्ला,अनिल शुक्ला सुनील मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।