मिर्जापुर (राजेश सिंह)। एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा छानवें विधानसभा उप-चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वाहनों की चोरी व बिक्री, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में की जा रही कार्यवाही में थाना को0देहात व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना को0देहात पुलिस बल को बुधवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना को0देहात क्षेत्र में कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद एवं बिक्री की बात कर रहे है । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना को0देहात व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर मौके चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल के साथ 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिन्होने पूछताछ में अपना नाम 1.आकाश त्रिपाठी, 2.धनन्जय पटेल, 3.आशीष पटेल व 4.रोहित पटेल बताया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर थाना को0देहात क्षेत्र से छिपाकर रखी हुई अन्य 03 अदद चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया । इस प्रकार चोरी की कुल 07 अदद मोटरसाइकिले बरामद की गयी । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-79/2023 धारा 379,411,414,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
विवरण पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है । गिरफ्तार अभियुक्त आकाश त्रिपाठी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद मीरजापुर, जौनपुर, प्रयागराज, भदोही व मध्य प्रदेश प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी करते है तथा चोरी की मोटर साइकिलों का नम्बर प्लेट बदलकर उन्हे धनन्जय पटेल, आशीष पटेल व रोहित पटेल के माध्यम से ग्राहकों को कम दाम पर बेच देते है । जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते है ।मौके से अभियुक्तों के कब्जे से बरामद चोरी की 04 मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में हनुमना(मध्य प्रदेश) के थाना मुरैठा पर मु0अ0सं0-151/23 धारा 379 भादवि, जनपद प्रयागराज के थाना माण्डा पर मु0अ0सं0-153/22 धारा 379 भादवि, जनपद भदोही के थाना गोपीगंज पर मु0अ0सं0-94/23 धारा 379 भादवि व जनपद मीरजापुर के थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-42/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.आकाश त्रिपाठी पुत्र सुशील त्रिपाठी निवासी दुबारकलां थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष ।
2.धनन्जय पटेल पुत्र धर्मेन्द्र पटेल निवासी बरकछ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
3.आशीष पटेल पुत्र ओमप्रकाश पटेल निवासी गड़बड़ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष ।
4.रोहित पटेल पुत्र मुन्नू पटेल निवासी मैना गोसाई थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक अपराध थाना को0देहात-डी0पी0यादव मय पुलिस टीम, उप-निरीक्षक राजेश चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम।
एसपी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।