मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सुकाठ गांव मे नाले में लापता व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को सूचना दी गई है। मौके पर पहुंची मेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के धरावल गांव निवासी लल्लू राम कुशवाहा (50) करीब चार-पांच दिनों से लापता था। परिजनों ने मेजा कोतवाली मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूत्रों की मानें तो रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे पड़ोसी गांव सुकाठ के नाले में बंधा के पास लल्लू राम का शव पाया गया। जिससे हड़कंप मच गया। सुचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। पंहुचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों की मानें तो शव दो तीन दिन पुराना लग रहा था। पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची मेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।