प्रयागराज (राजेश सिंह)। पशु तस्करों को पकड़ने के लिए तीन जिलों की पुलिस ने हाईवे पर 75 किलोमीटर तक उनका पीछा किया। रोहनिया व लंका थाने की सीमा पर बैरिकेडिंग लगाकर उनके वाहन को रोका गया। दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। कंटेनर से तस्करी कर ले जाए जा रहे पशु बरामद हुए।
इस दौरान एनकाउंटर की अफवाह उड़ने से बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए थे। रविवार को प्रयागराज के हंडिया थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कानपुर से कंटेनर में मवेशियों को भरकर पशु तस्कर पश्चिम बंगाल जा रहे हैं। उन्होंने हाईवे पर कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो पशु तस्करों ने रफ्तार बढ़ा दी और बनारस की ओर भागने लगे।
प्रयागराज पुलिस ने इसकी सूचना ऊंज और भदोही के गोपीगंज थाने को दी। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेरेबंदी की। पशु तस्कर कहीं नहीं रुके और लालानगर टोल प्लाजा को तोड़ते हुए आगे बढ़ते रहे। औराई थाने की पुलिस को भी चकमा दे दिया। पशु तस्करों का कंटेनर कछवां और मिर्जामुराद को पार करके आगे बढ़ा तो पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना पर रोहनिया थाने को दी गई।
उनके पीछे प्रयागराज के साथ भदोही की पुलिस लगी रही। अखरी चौकी प्रभारी धीरेंद्र तिवारी ने पुलिस बल लेकर लठियां और अखरी के पास घेरेबंदी कर दी। लठियां के आगे पुलिस की घेराबंदी देख तस्कर गलत दिशा में भागने लगे लेकिन आर्यन स्कूल के पास घेरेबंदी में फंस गए।
पुलिस टीम ने कंटेनर चालक को पकड़ लिया। इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर पशु तस्करों ने पैदल भागने का प्रयास किया। एक बार फिर पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और पकड़ने के बाद जमकर पिटाई की।