मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मांडा ब्लॉक के एक इंटर कॉलेज में फायरकर्मियों ने छात्र-छात्राओं को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया और जानकारी दी। बता दें कि डीजी फायर सर्विस लखनऊ के आदेश पर प्रयागराज के सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय के निर्देश पर जिले मे आग से बचाव को लेकर विद्यालयों में युद्ध स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा है।
जिससे की आग लगने पर लोगों को जागरूक किया जा सके। इसी क्रम में मंगलवार को मेजा तहसील क्षेत्र के मांडा विकासखण्ड के अभिराजी विहार इंटर कॉलेज में फायर स्टेशन मेजा की टीम ने छात्रों को आग से बचाव को लेकर प्रशिक्षित किया। कॉलेज में फायर स्टेशन मेजा के प्रभारी राजेन्द्र तिवारी ने छात्र-छात्राओं को आग से बचने के उपाय बताए। गैस सिलिंडर में आग लगने से बिना भय व भागदौड़ से काबू पाने का आसान तरीका बताया। प्रधानाचार्य ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान फायरमैन सुनील पाण्डेय, गंगाराम यादव, रामकुमार यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।