Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हाईस्कूल में 95.16, इंटर में 69.23 प्रतिशत जेल बंदी उत्तीर्ण, जेल से आकर दी थी परीक्षा

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल बंदियों का परिणाम 69.23 फीसदी रहा। प्रदेश में कुल 90 बंदियों ने इंटरमीडिएट का फार्म भरा था। इनमें से 65 बंदी परीक्षा में शामिल हुए और 45 ने सफलता हासिल की। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल पंजीकृत 79 में से 62 बंदी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 59 उत्तीर्ण रहे।
सबसे अधिक गाजियाबाद में 17 पंजीकृत बंदी में से 13 ने परीक्षा दी। इनमें से 11 उत्तीर्ण रहे। लखनऊ में आठ में से छह, आगरा एवं बरेली में सभी चार, मैनपुरी में चार में से तीन, बुलंदशहर में तीन में से दो, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, बिजनौर, उन्नाव में एक, हरदोई में पांच में दो, रायबरेली में सभी दो, वाराणसी में पांच में से चार उत्तीर्ण रहे। मुरादाबाद में पांच, रामपुर एवं फर्रुखाबाद में एक, कानपुर नगर में तीन बंदी परीक्षा में शामिल हुए लेकिन फेल हो गए।
हाईस्कूल की परीक्षा में बंदियों का रिजल्ट 95.16 फीसदी रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल पंजीकृत 79 में से 62 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 59 उत्तीर्ण रहे। हरदोई में पंजीकृत 12 में से 11 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से नौ उत्तीर्ण रहे। गाजियाबाद में कुल पंजीकृत 12 में से आठ परीक्षा में शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण रहे।
आगरा में दो, फिरोजाबाद में छह, मैनपुरी में एक, एटा में एक, बुलंदशहर में पांच, मेरठ में तीन, सहारनपुर में दो, मुरादाबाद में दो, बिजनौर में एक, रामपुर में तीन, बरेली में दो, लखनऊ में पांच, वाराणसी में एक, कानपुर नगर एवं प्रयागराज में दो-दो बंदी परीक्षा में शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण रहे। शाहजहांपुर में पांच में चार उत्तीर्ण रहे।
जिले की मेरिट लिस्ट में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर कुल 81 बच्चों के नाम हैं, जिसमें 77 बच्चे निजी विद्यालयों के हैं। बच्चा राम यादव इंटर कालेज के चार परीक्षार्थियों के नाम मेरिट लिस्ट में हैं। संस्थागत में सीएवी इंटर कालेज, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कालेज व सोरांव इंटर कालेज के ही नाम सूची में शामिल हैं।
कुछ निजी विद्यालय ऐसे भी हैं जहां तीन से चार बच्चों के नाम जिले की मेरिट लिस्ट में शामिल हैं। इसमें ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस, ज्वाला देवी इंटर कालेज रसूलाबाद, रानी रेवती देवी इंटर कालेज, बृज बिहारी सहाय, बच्चा राम यादव इंटर कालेज भुलई का पुरा, जगलाल जगत बहादुर पटेल इंटरमीडिएट कालेज, एसपी सिंह आईसी नैनी, सरोज विद्याशंकर इंटर कालेज में एक से अधिक परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है।
कई निजी स्कूल ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। इसमें बच्चा राम यादव इंटर कालेज का नाम सबसे आगे है। इस विद्यालय के चार परीक्षार्थियों के नाम मेरिट लिस्ट में आए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad