मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। नगर पंचायत चुनाव को लेकर मेजा पुलिस ने पैदल गश्त कर चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। बता दें कि मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने आगामी नगर पंचायत चुनाव सिरसा के दृष्टिगत सिरसा बाजार में पैदल गश्त किया। कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चुनाव को लेकर बाजार वासियों को जागरूक किया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार, दरोगा गौरव यादव, हेड कांस्टेबल संजय तिवारी, हेड कांस्टेबल अरविंद चौबे सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।