Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आईजी रेंज, मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर व डीएम ने नैनी जेल में मारा छापा, छः घंटे चला सर्च आपरेशन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में रविवार की रात आईजी रेंज प्रयागराज, मंडलायुक्त प्रयागराज, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज व डीएम प्रयागराज ने छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों का जेल मे छः घंटे सर्च आपरेशन चला। जिससे अफरा तफरी का माहौल बना रहा। अधिकारियों ने जेल का कोना-कोना छान मारा। अधिकारियों ने स्पेशल सिक्योरिटी सेल में बैरक नंबर पांच के बगल अतीक अहमद के चबूतरे की भी जांच की। सूत्रों के अनुसार, जेल प्रशासन ने उस चबूतरे को हटवा दिया है। साथ ही कैदियों के बैरक से बाड़ी, सिगरेट, चाकू व लाइटर मिलने की भी सूचना है।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीएम संजय कुमार खत्री, आईजी चंद्र प्रकाश सहायक पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी, डीसीपी नगर दीपक भूकर समेत आला अधिकारियों ने अचानक नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे। सेंट्रल जेल नैनी में माफिया अतीक अहमद का बेटा अली हाई सिक्योरिटी सेल में बंद है। उसके अलावा जम्मू कश्मीर में सक्रिय रहे 60 आतंकवादियों को भी यहां रखा गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, नैनी जेल के अंदर मोबाइल का प्रयोग होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद बेहद गोपनीय तरीके से कॉन्फिडेंशियल सर्च ऑपरेशन के लिए आईपीएस और आईएएस अफसरों का कुनबा सेंट्रल जेल नैनी पहुंचा था। उस समय वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह यादव अपने आवास पर थे। अधिकारियों की टीम ने जनरल कैदियों की बैरक से लेकर हाई सिक्योरिटी सेल, स्पेशल सिक्योरिटी सेल, रसोई घर, गौशाला, चिकित्सालय, जेल के अंदर बनी कंपनियों, बंद पड़ी बैरकों आदि सभी जगह बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया। छापेमारी के दौरान जेल का मुख्य दरवाजा से किसी के अंदर बाहर आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मोबाइल के प्रयोग पर सख्त मनाही थी।
सूत्रों ने बताया कि इस सर्च ऑपरेशन को बेहद गोपनीय रखा गया। जेल प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई थी कि ये सूचना बाहर नहीं जानी चाहिए। जेल के अंदर सर्च ऑपरेशन के दौरान कैदियों और बंदियों की बैरकों से प्रतिबंधित लाइटर, माचिस, नशे की सामग्री और खाने के चम्मच को घिसकर धारदार बनाए गए चाकू, बीड़ी, गुटखा, सिगरेट आदि मिली। इस दौरान अधिकारियों ने मातहतों के साथ एक-एक कैदी के कपड़े से लेकर बिस्तर तक की तलाशी कराई।
करीब छः घंटे तक चली छापेमारी के दौरान जेल की हर गतिविधि का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण किया गया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों का एंगल देखा गया। कहीं ऐसा कोई कोना कैमरे की नजर से तो नहीं छूट रहा है। जहां पर जेल मैनुअल से अलग क्रियाकलाप हो रहा हो। इस दौरान स्पेशल सिक्योरिटी सेल में बनाए गए अतीक अहमद के चबूतरे को भी अधिकारियों ने देखा। सूत्रों के मुताबिक, वहां से वह चबूतरा हटवा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad