मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। घर में घुसकर चार आरोपियों ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर गाली देते हुए पीटा। किशोरी की मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी एक महिला ने थाने में तहरीर दी कि मोनाई गाँव निवासी अखिलेश, मिथिलेश, लवलेश व मनीष उसके घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे। जब मां और बेटी ने विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली देते हुए मारपीट भी की। तहरीर पर घर में घुसकर अश्लील हरकत, मारपीट व गालीगलौज का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।