मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पशु तस्करों द्वारा ट्रक में लदे एक मृत व 18 जीवित गोवंश छोड़कर भागे जाने के बाद पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया। बरामद 18 जीवित गोवंश मांडा खास स्थित सरकारी गोशाले के सुपुर्दगी में दिये गये।
शनिवार सुबह प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा थाना क्षेत्र के हेमपुर गाँव के सामने मांडा थाने व भारतगंज चौकी पुलिस ने पीछाकर एक ट्रक में लदे 18 जीवित व एक मृत गोवंश बरामद किया था। मांडा थाने के इंस्पेक्टर सुभाष सिंह यादव के तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक व पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण व गोवध अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर मृत एक गोवंश का पोस्टमार्टम कराया गया। चौकी प्रभारी भारतगंज दुर्गेश सिंह ने बरामद सभी जीवित 18 गोवंशों को मांडा खास स्थित जय माँ काली गोशाले के संचालक व ग्राम प्रधान मांडा डाक्टर असद अली के सुपुर्दगी में दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस फरार ट्रक चालक व पशु तस्करों की तलाश कर रही। ट्रक पुलिस के कब्जे में है।