कौशांबी (राजेश सिंह)। माफिया अतीक के बहनोई एखलाक और उसकी कार को बचाने में संदीपन घाट के थाने के इंस्पेक्टर और दरोगा पर गाज गिरी है। जांच में लापरवाही सामने आने पर एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर राकेश राय और हर्रायपुर चौकी इंचार्ज केके यादव को निलंबित कर दिया है। बता दें कि एक महीने पहले संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बसेढ़ी गांव में संदिग्ध कार मिलने के बाद पुलिस की ओर से उदासीनता बरती गई। कार के मामले में व्यापक तरीके छानबीन न न करते हुए मामले को रफा दफा कर दिया गया था। कार के साथ पकडे़ गए दोनों युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करते हुए दोनों को छोड़ दिया गया गया। जब मामला उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा पाया गया तो पुलिस महकमे के होश उड़ गए। जांच के बाद कौशांबी एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर और दरोगा को निलंबित कर दिया।