Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उमेश की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम ने अतीक के बहनोई के घर पर ली थी पनाह, देखें वीडियो

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। मेरठ से गिरफ्तार किए गये माफिया अतीक अहमद के बहनाेई डॉ. अखलाक के घर पर उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गुड्डू मुस्लिम ने पनाह ली थी। राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद रोडवेज की बस से पश्चिमी यूपी की तरफ फरार हुए गुड्डू मुस्लिम के मेरठ में डॉ. अखलाक के घर आकर ठहरने का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो चुका है। बीते कई दिनों से शूटरों की तलाश में जुटी एसटीएफ को जैसे ही सीसीटीवी से इसका सुराग मिला, उसने डॉ. अखलाक को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक डॉ. अखलाक ने पूछताछ में कबूला है कि उसने गुड्डू मुस्लिम को दूसरी जगह भागने से पहले 50 हजार रुपये दिए थे। जांच में ये भी सामने आया है कि डॉ. अखलाक साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद अशरफ से लगातार मोबाइल पर बातें करता था।


अतीक के इशारे पर ही उसने गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी। अब प्रयागराज पुलिस अखलाक को उमेश पाल हत्याकांड में 120बी का आरोपी बनाने जा रही है। डॉ. अखलाक से पूछताछ में ये भी पता चला है कि करीब एक वर्ष पूर्व देवरिया जेल कांड में सीबीआई अतीक के बेटे उमर को तलाशने मेरठ में डॉ. अखलाक के घर पर पहुंची थी। हालांकि उमर कुछ घंटे पहले ही वहां से भाग निकला था। माफिया अतीक अहमद के एक और नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे अहम जानकारी मिली है। आरोपी कौशांबी जनपद का रहने वाला है। आरोपी का नाम शारूप उर्फ शाहरुख बताया जा रहा है। एसटीएफ का कहना है कि शाहरुख ने असद के कहने पर शूटर अरमान के भाई को शाइस्ता से लेकर पांच लाख रुपया दिया था। यह भी उमेश पाल की हत्या में शामिल रहा है। यह अतीक के ससुर से भी मिलने गया था और उसके कई रिश्तेदारों के संपर्क में था। पुलिस इसको लंबे समय से खोज रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad