लखनऊ (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को जेल में सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में बरेली जेल के अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, नैनी जेल के अधीक्षक व बांदा जेल के अधीक्षक पर भी गाज गिरी है। नैनी जेल के जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह और बांदा जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम को भी निलंबित कर दिया गया है।