मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के टेसहिया का पूरा गांव मे विद्युत शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगने से किसानों में अफरातफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और सभी आग बुझाने में जुट गए। तब तक करीब एक बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मेजा तहसील क्षेत्र के उरुवा विकासखण्ड के टेसहिया का पूरा, रामनगर गांव मे ग्यारह हजार वोल्टेज विद्युत के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से गांव के ही किसान रामनरेश यादव की करीब एक बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की माने तो विद्युत तार ढीले होने के कारण शार्ट सर्किट कर गया, जिससे आग लग गई।