मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के अकोढा और उपरौड़ा गांव में शुक्रवार को जनता चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें एडीओ पंचायत सहित गांव के अनेक जनप्रतिनिधियों को जनता चौपाल में शिरकत की। शुक्रवार को उरुवा ब्लॉक के अकोढ़ा में सहायक पंचायत अधिकारी सुदामा राम गावड़े की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कुल दो चकमार्ग और हैंडपंप की शिकायतें आयी,जिसे एडीओ पंचायत ने ब्लॉक कर्मचारियों की मदद से आवश्यक जांच के बाद निस्तारित कर दिया। इस मौके पर दोनों गांव के ग्राम प्रधान,सचिव, ब्लॉककर्मी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अकोढ़ा-उपरौड़ा में लगी जनता चौपाल
शुक्रवार, अप्रैल 07, 2023
0
Tags