मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के युवा जिलाध्यक्ष यमुनापार अशफाक अहमद के नेतृत्व में मेजा क्षेत्र के रामनगर कस्बे में माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर गॉव-गॉव चलो, घर-घर चलो अभियान कार्यक्रम चलाया गया तत्पश्चात रोजा इफ्तार पार्टी व गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता यमुनापार जिलाध्यक्ष शेर अली ने किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री मलिक अजीमुद्दीन ने कहा कि पिछड़े, दलित, अल्प संख्यकों को जागरूक कर मोदी जी के कार्यकाल में किए गये कार्यो को हम मुस्लिम पसमांदा के लोग जन-जन तक पहुँचा रहे है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, आतिफ रसीद जी एवं प्रदेश अध्यक्ष कमर सिद्दिकी जी के निर्देश पर आज रामनगर में उपस्थित हुआ हूँ जहाँ मुझे अच्छा सहयोग प्राप्त हो रहा है आने वाले समय में पुनः देश में मोदी जी की सत्कार बनेगी और प्रत्येक समुदाय के लोगों को सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिलेगा। मुस्लिम विपक्षी पार्टियों के बहकावे में न आवैं एक जुट होकर राष्ट निर्माण के साथ अपने समान का विकास करायें। इस मौके पर प्रदेश मंत्री मलिक अजीमुद्दीन, जुबैर अली मलिक, जिला प्रभारी शकील अहमद अशफाक अहमद महानगर अध्यक्ष युसुफ अंसारी एवं अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहें ।