Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज

 जनपद के 20 परीक्षा केंद्रों पर साढ़े आठ हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा


Svnews

मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले के 20 परीक्षा केंद्रों पर  होगी। प्रवेश परीक्षा में  कुल 8 हजार 5 सौ 64 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय मेजा खास की कक्षा छह के लिए चयन परीक्षा 2023 शनिवार को जिले के 20 सेंटरों पर सुबह 11:30 से 1.30 बजे तक होगी। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। चयन परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके भी सारे इंतजाम किए गए हैं।

चयन परीक्षा प्रभारी अरविंद जायसवाल ने बताया कि शनिवार को होने वाली चयन परीक्षा में 80 सीटों के लिए 8 हजार 5 सौ 64 बच्चे परीक्षा देंगे।जिसके लिए जनपद में 20 परीक्षा केंद्र चाका ब्लाक की  रणजीत पंडित इंटर कालेज नैनी में कुल 526 परीक्षार्थी शामिल होंगे।इसी प्रकार होलागढ़ की मेवालाल इंटर कालेज सोरांव में 334,कौंधियारा की वृजमंगल सिंह करछना में 283, मऊ आइमा की जनता इंटर कालेज मऊआइमा में 271,बहादुर पुर की सेंट एंथोनी प्रयागराज में 350,नगर क्षेत्र की जी आई सी प्रयागराज में 261,प्रतापपुर की जिला पंचायत इंटर कालेज उग्रसेन पुर में 394, फूलपुर की जी आई सी बालिका फूलपुर में 307,बहरिया की गोमती इंटर कालेज फूलपुर में 385,धनुपुर -हड़िया की एन आर सी हंड़िया में 925,सैदाबाद की जी आई सी बालिका सैदाबाद में 402,जसरा की लालचंद इंटर कालेज जसरा में 279,शंकरगढ़ की राजा कमलाकर शंकरगढ़ में 320,करछना की मदन मोहन इंटर कालेज करछना में 1093,उरुवा की सत्यनारायण इंटर कालेज उरुवा में 498,सोरांव की जी आई सी बालिका फाफामऊ में 322,कौड़िहार की केपी इंटर कालेज प्रयागराज में 485,मांडा की जी आई सी सुरुवा दलापुर में 267,मेजा की लक्ष्मी नारायण इंटर कालेज मेजा में 344 और कोरांव ब्लाक की सरदार पटेल इंटर कालेज कोरांव में कुल 516 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। संस्था की

प्राचार्य श्रीमती सुधा सेठी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सभी सेंटरों पर विद्यालय की तरफ से एक - एक पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की गड़बडी होने पर पर्यवेक्षक सीधे विद्यालय के अध्यक्ष डीएम को अवगत करा सकेंगे। परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों के अलावा जिले के सभी एसडीएम व सीओ को परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।प्राचार्य ने बताया कि छात्रों को निर्धारित समय से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। पेपर हल करने का समय दो घंटा होगा। परीक्षा के संबंध में परीक्षा के दौरान दिक्कत होने पर केंद्र व्यवस्थापक से छात्र संपर्क कर सकते है।उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को इस बार प्रवेश पत्र की प्रमाणित प्रति परीक्षा केंद्र पर जमा करनी होगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की छाया प्रति अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। प्राचार्य ने बताया कि चयन परीक्षा के लिए जिस विद्यालय से आवेदन किया गया है। उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रवेश पत्र प्रमाणित होना जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad