लखनऊ (राजेश सिंह)। डीजीपी के आकस्मिक निरीक्षण में फिर से शुक्रवार को होने वाली परेड में 15 पीएसी की वाहिनियों के सेनानायक नदारद मिले। डीजीपी ने संबंधित वाहिनियों के सेनानायकों को इस बारे में चेतावनी देने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि बीते मंगलवार को भी डीजीपी की आकस्मिक चेकिंग में 25 अधिकारी नदारद मिले थे। इन सभी को मुख्यालय ने नोटिस देकर जवाब-तलब किया है।
दरअसल, डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने पुलिस कर्मियों में उच्च स्तर का अनुशासन, टर्न-आउट व शारीरिक दक्षता बनाये रखने के लिये प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को पुलिस लाइन एवं पीएसी वाहिनियों में होने वाली परेड में पुलिस अधिकारियों के हर हाल में हिस्सा लेने के निर्देश दिये हैं।
शुक्रवार को पीएसी वाहिनियों में आयोजित परेड की आकस्मिक चेकिंग में 15 वाहिनियों के सेनानायक नदारद मिले। वहीं, बाकी वाहिनियों में परेड के साथ-साथ बिगुलर प्रशिक्षण, एसआई सीपी प्रशिक्षण, दंगा नियन्त्रण प्रशिक्षण, बलवा ड्रिल प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, स्टैण्डर्ड स्क्वाड ड्रिल आदि का प्रशिक्षण कराया गया, जिसकी डीजीपी ने प्रशंसा की। उन्होंने सभी जनपद/कमिश्नरेट/पीएसी के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मंगलवार व शुक्रवार की परेड के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों यथा वाहिनी/पुलिस लाइन/क्वाटर गार्ड, भोजनालय, कैन्टीन, आवासीय व्यवस्था एवं आरमरी आदि का निरीक्षण, बैरिकों का रखरखाव व लाइन्स/वाहिनी का भ्रमण आदि का कड़ाई से अनुपालन किया जाये।