प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद बेटे असद अहमद के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहता है. अतीक अहमद चाहता है कि उसके बेटे असद का अंतिम संस्कार प्रयागराज में ही किया जाए. माफिया अतीक अहमद असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगेगा. अतीक के वकील प्रयागराज कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे, इसके साथ ही अतीक की तरफ से यह अपील भी की जाएगी कि पुलिस असद के शव को झांसी से प्रयागराज लाने की व्यवस्था करें. वहीं अतीक के अलावा उसका भाई अशरफ भी भतीजे असद के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहेगा.