प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है, माफिया का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से यह कहकर रिमांड मांगी है कि माफिया अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदता था. पुलिस ने कहा कि ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन से पंजाब में गिराए जाते थे. रिमांड के दौरान अतीक पुलिस को वो हथियार बरामद करा सकता है. पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन के जरिए असलहे और कारतूस अतीक के पास भेजे जाते थे. इसके अलावा अतीक के पास असलहों और बमों का जखीरा भी है, प्रयागराज कौशांबी फतेहपुर और उन्नाव मैं यह असलहे और बम छिपाकर रखे गए हैं.
प्रयागराज पुलिस ने दावा करते हुए कहा है कि आज और कल जेल में दिए गए बयान में अतीक व अशरफ ने पाकिस्तान कनेक्शन और असलहों के जखीरे की बात कबूली है. पुलिस ने इन्हीं बातों का पता लगाने के लिए अतीक वा अशरफ को 4 दिनों के लिए अपनी कस्टडी में लिया है. पुलिस कस्टडी रिमांड के आदेश में अतीक व अशरफ के यह बयान लिखे भी गए हैं. वहीं बेटे असद के एनकाउंटर के बाद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी अगले 24 घंटे में सरेंडर कर सकती हैं. माना जा रहा है कि शाइस्ता वकीलों के जरिए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकती हैं. बेटे असद का अंतिम बार चेहरा देखने के लिए पुलिस के सामने शाइस्ता सरेंडर करने की फिराक में हैं. शाइस्ता परवीन कोर्ट के बजाय पुलिस में सरेंडर करना चाहती हैं.