मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के चौकी गांव में नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मेजा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत चौकी गांव में मां शीतला मंदिर के सामने नदी किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सुचना पर चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार व दरोगा गौरव यादव मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त में जुट गए। काफी प्रयास के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई मे जुटी हुई है।