प्रयागराज (राजेश सिंह)। कोरांव थाने के महज एक किलोमीटर दूर एक नाबालिग लड़की को दो युवक बोलेरो से लेकर भाग गए। किशोरी के पीड़ित पिता ने कोरांव थाने में तहरीर देकर बेटी के सकुशल बरामदगी एवं कार्रवाई की मांग की। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरांव थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोरांव स्थित अम्बेडकर नगर निवासी एक व्यक्ति ने कोरांव थाने मे तहरीर देकर आरोपित किया है कि वह मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चलाता है। उसकी नाबालिग पुत्री रेनू कुमारी (काल्पनिक नाम) जो कि 8 अप्रैल को समय लगभग सात बजे शाम को शौच के लिए घर के बाहर गई हुई थी। वापस आते समय सूनसान स्थान में अंधेरे में पहले से घात लगाकर बैठे दो युवक उसकी पुत्री के मुंह को दबाकर उसके हाथ पकड़कर जबरन बगल मे खड़ी सफेद बोलेरो में बैठा कर लेकर फरार हो गए और साथ में रही उसकी छोटी लड़की को धक्का देकर गिरा दिया। उसकी छोटी पुत्री ने घर आकर पूरी घटना परिजनों से बताई। पीड़ित ने सोमवार को कोरांव थाने मे जाकर शक के आधार पर नामजद तहरीर देकर बेटी की सकुशल बरामदगी एवं कार्रवाई की मांग की। पीड़ित का आरोप है कि थाने से संबंधित लोगों ने फोटो मंगाया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। दो दिन से पीड़ित थाने का चक्कर लगा रहा है और उसको उपरोक्त युवकों द्वारा धमकी भी दी जा रही है। वहीं जब इस संबंध में थाना प्रभारी कोरांव धीरेन्द्र सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि पीड़ित का कहना है कि मंगलवार को भी वह थाने पर गुहार लेकर गया तो वही बात दोहराई गई। उसका कहना है कि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।