अमृत सरोवर,खेल मैदान और स्वच्छता पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार ने मंगलवार को मेजा ब्लाक का औचक निरीक्षण कर मातहत को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।सीडीओ प्रयागराज ने मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे ब्लाक मुख्यालय मेजा पहुंचे तो मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।सीडीओ ने चुनाव में लगे बीडीओ मेजा सईद अहमद की अनुपस्थिति में ब्लाक कर्मियों के साथ ब्लाक परिसर में बन रहे पार्क को निरीक्षण किया।उसके बाद कार्यालय में बैठकर अमृत सरोवर,खेल मैदान,मनरेगा द्वारा किए जा रहे कार्यों व स्वच्छता पर विशेष रूप से आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य होने चाहिए।उन्होंने ब्लाक कार्यालय में विभिन्न चेंबरो का गहनता से निरीक्षण किया।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी(पंचायत),रमाकांत पांडेय,एम आई प्रदीप अवस्थी,वरिष्ठ सहायक राम कृष्ण गुप्ता,लेखाकार मदन मोहन,सहायक लेखाकार,विकास पांडेय,आवास ऑपरेटर राजमणि कोटार्य,मनरेगा ऑपरेटर अजय यादव समेत समस्त ब्लाक कर्मी मौजूद रहे।