मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा पुलिस के द्वारा किशोरी के अपहरण मामले मे फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर मुनादी की कार्यवाही की गई।
ज्ञात हो कि कुछ महीनों पहले मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को दो युवक लेकर फरार हो गए थे। किशोरी के पिता ने मेजा कोतवाली मे नामजद तहरीर दी थी। तब से उक्त दोनों फरार चल रहे थे। गुरुवार को कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व मे दरोगा प्रभु नारायण यादव ने पुलिस सिपाहियों के साथ न्यायालय से 82 सीआरपीसी की कार्यवाही कराकर अपहरण के आरोपित रविशंकर शुक्ला निवासी चकिया दानपुर थाना घूरपुर व विशाल मिश्रा निवासी बरी सिरसा थाना मेजा के घर पहुंचकर मुनादी की कार्यवाही की गई और आदेश की कापी चस्पा की गई।