सिमरन ग्लोबल फ्यूरिस्टिक स्कूल आहोपुर नेवढ़िया में पुरस्कृत हुए मेधावी
मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। शिक्षा को रोजगारपरक और बेहतरीन बनाने में शिक्षक मनोयोग से छात्रों को शिक्षित करें। अभिभावकों को भी शिक्षकों का सहयोग करना चाहिए, ताकि छात्रों को उचित दिशानिर्देश के साथ बेहतर बनाया जा सके।
उक्त विचार सिमरन ग्लोबल फ्यूरिस्टिक जूनियर हाईस्कूल नेवढ़िया आहोपुर के पांचवे वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पत्रकार दीन दयाल द्विवेदी ने व्यक्त किया। कहा कि प्राइवेट शिक्षा पर ही शिक्षा अवलंबित होकर रह गयी है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले तमाम शिक्षक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पहुंचाकर तब अपने सरकारी विद्यालयों में पढ़ाने जाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को शील्ड व अंकपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि व विद्यालय के संस्थापक कृपा शंकर शुक्ल, अध्यक्ष ओंकार नाथ शुक्ल, निदेशक ताड़केश्वर शुक्ल व प्रधानाध्यापक गिरीश मिश्रा ने एलकेजी से कक्षा आठ तक के टाप थ्री छात्र, छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग व पत्रकार मौजूद रहे।