प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। साथ ही यूपी में सियासत की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश की प्रयागराज सीट काफी चर्चा में है। क्योंकि इस सीट पर पहले माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन चुनाव लड़ने वाली थी।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस की जांच में अतीक के बेटे असद और पत्नी शाइस्ता परवीन का नाम भी सामने आया है और वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। पुलिस ने शाइस्ता पर 1 लाख का इनाम भी घोषित किया है। ऐसे में बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती बैकफुट पर आ गई हैं और उन्होंने माफिया अतीक अहमद के परिवार के किसी भी सदस्य को मेयर का टिकट देने से इनकार कर दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं और इस घटना में अतीक की पत्नी का नाम आते ही व उसके फरार होने पर स्थिति बदल गई है। ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी न अतीक की पत्नी और न ही उनके परिवार के अन्य सदस्य को वहां मेयर का टिकट नहीं देगी।
बसपा से अतीक अहमद के परिवार को खारिज किए जाने के बाद प्रयागराज में बसपा के टिकट पर जंग फिर तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बसपा प्रयागराज के महापौर सीट पर ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनाव लड़ा सकती है।