मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ संपन्न हुई। मौके पर लोगों ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती अवसर पर मेजा के उरुवा ब्लाक से तीन-तीन डीजे के साथ सैकड़ों लोगों ने पैदल रैली निकाली। इस दौरान मौजूद लोगों ने डा भीमराव अम्बेडकर के गानों पर थिरकते हुए जा रहे थे। डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर उरुवा के प्रधान शिवशंकर, कोढ़निया के प्रधान विमलेश कुमार व लेहड़ी के प्रधान रामसिंह के नेतृत्व मे निकाली गई रैली उरुवा चौराहे से होकर चपरतला, अमिलिया, कोटहा, लेहड़ी होते हुए दर्जनों गांवों मे गई। इस दौरान मौजूद लोगों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर शिववीर विद्यार्थी (टीए), अनिल कुमार, सुरेश कुमार, शिवाकांत, डॉ मानसिंह, हरिशंकर प्रजापति, चंचल, रोहित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
वहीं मेजा के पौसिया दुबे गांव में सत्यप्रकाश के नेतृत्व मे डीजे के साथ पैदल रैली निकाली गई। मौजूद लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर पौसिया दुबे से चलकर गौरा, तेंदुआ कला, उस्मान का डेरा, लूतर चौराहा होते हुए पुनः गांव पहुंचे। पैदल डीजे की धुन पर भीमराव अम्बेडकर के गानों पर डांस करते हुए पैदल रैली निकाली गई। इस दौरान सत्यप्रकाश, सनिल कुमार, श्यामबाबू, अनिल कुमार, देवेन्द्र कुमार, किट्टू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। इसी तरह क्षेत्र के सिरसा बाजार, रामनगर, चिरैया मोड़, मेजारोड, मेजाखास, कोहड़ार सहित कई जगहों पर बाबा साहेब की जयंती मनाई गई और उन्हें याद किया गया।