मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर रविवार को वादी फैलन बिन्द पुत्र स्व. दुखाराम बिन्द निवासी अष्टभुजा, थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा दो नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की फूलमाला/प्रसाद की दुकान पर पानी मांगने की बात को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तों द्वारा वादी को जान से मारने की नियत से रायफल से फायर करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0 38/2023 धारा 307,504,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं असलहे की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिया गया । उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रविवार को उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्र चौकी प्रभारी अष्टभुजा मय पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित नामजद दो अभियुक्तों रमाशंकर राय पुत्र देवदत्त राय निवासी दहाउ पोस्ट पहलेजा डेहरी, थाना मुसफिल जिला रोहतास बिहार, सुरेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी नानदीन कूर्नियान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद NBP रायफल, 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस तथा 01 सफारी वाहन संख्या BR 01 PA 3231 बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेजा गया।
विवरण पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन्होने शराब का सेवन किया गया था इसी दौरान दुकानदार से पानी मांगने की बात को लेकर वाद-विवाद हो गया जिससे आक्रोश में आकर रायफल से फायर किया गया था ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. रमाशंकर राय पुत्र देवदत्त राय निवासी दहाउ पोस्ट पहलेजा डेहरी, थाना मुसफिल जिला रोहतास बिहार, उम्र करीब 52 वर्ष ।
2. सुरेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी नानदीन कूर्नियान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट उम्र करीब 36 वर्ष ।
विवरण बरामदगी
01 NBP रायफल, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस
01 सफारी वाहन संख्या BR 01 PA 3231
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 - 38/2023 धारा 307/504/506 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0 - 39/2023 धारा 29/30 आयुध अधिनियम थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 अजय कुमार मिश्र चौकी प्रभारी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर मय टीम ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।