मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। यमुनापार क्षेत्र के मेजा तहसील अन्तर्गत ग्राम रामनगर में प्रशासन द्वारा रोक लगाने के बावजूद दबंगों द्वारा कराये जा रहे अबैध निर्माण को अन्ततः विमल किशोर मिश्रा जी,सहायक पुलिस आयुक्त मेजा ने स्वयं मौके पर पहुँच कर हो रहे अबैध निर्माण को तत्काल बन्द करने के निर्देश देते हुए मौके निर्माण स्थल पर पर उपस्थित थाना मेजा के पुलिस चौकी के नन्दलाल जी और कमलेश कुमार को आदेश पालन करने के सख्त निर्देश दिये गये। बता दें मेजा तहसील अन्तर्गत ग्राम रामनगर टप्पा चौरासी परगना खैरागढ़ स्थित गाटा संख्या 290 जो कि राजस्व अभिलेखों में श्रीमती संगीता सिंह पत्नी श्री प्रभाकर सिंह, सर्वेश तिवारी ऊर्फ बाबा तिवारी तथा रामबहादुर यादव के परिजनों के नाम बतौर संक्रमणीय भूमिधर दर्ज बैनामे से दर्ज है। पर बगल के काश्तकार जो कि मात्र 10 धूर की जगह मौके पर 12 धूर पर पूर्व में निर्माण किया गया है और 04 धूर जमीन बेच देने के बावजूद वर्तमान में दबंगई एवं शोरे पुस्ती के बल पर 16 धूर जमीन पर अबैध निर्माण क्षेत्रीय लेखपाल, पुलिस के बल पर राजबहादुर बगैरह द्वारा किया जा रहा है। बता दें उपजिलाधिकारी मेजा, तथा IGRS संख्या 40017522164888 में प्रभारी सिरसा चौकी श्री जगदीश कुमार द्वारा अपनी जाँच रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया है कि विपक्षी विजय बहादुर आदि द्वारा गाटा संख्या 290 पर निर्माण किया जा रहा था, जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रोक दिया गया है। फिर भी निर्माण कार्य जारी रहा। रविवार 2 अप्रैल 2023 को निर्माण स्थल से चन्द दूरी पर गोसौरा गाँव में ब्रजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का एक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित था, जहाँ पर सहायक पुलिस आयुक्त मेजा तथा उपजिलाधिकारी मेजा समेत प्रभारी चौकी सिरसा जगदीश कुमार भी मौजूद रहे, जब संगीता सिंह के परिजन समेत अन्य काश्तकारों ने शिकायत दर्ज कराई तो अधिकारी द्वय के आदेश पर विपक्षी को प्रभारी सिरसा चौकी द्वारा बुलाकर मना कर देने के बावजूद स्थल पर अबैध निर्माण कार्य जारी रहा। वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर सिंह की शिकायत पर सहायक पुलिस आयुक्त मेजा स्वयं मौके पर आकस्मिक निरीक्षण किया तो मौके पर अबैध निर्माण होना पाया गया, जिससे नाराज अधिकारी ने विपक्षी को तत्काल निर्माण रोकने तथा निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य रोकने गये पुलिस चौकी सिरसा पर तैनात पुलिस कर्मियों को आदेश का पालन कराने के सख्त निर्देश दिये गये। अवैध निर्माण कार्य कर रहे विपक्षी द्वारा सिरसा पुलिस पर की गई टिप्पणी वहाँ उपस्थित जनसामान्य में सिरसा पुलिस की भूमिका की चर्चा का विषय बना रहा ।