प्रयागराज़ (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव ने आज शहर के विभिन्न स्कूल कालेजों में शिक्षक एवं कर्मचारियों के बीच पहुंचकर समर्थन की अपील किया। शहर के क्रास्थ वेट इंटर कालेज, जमुना क्रिसचियन इंटर कालेजसहित कीडगंज, मीरापुर, सादिया पुर, पाण्डेय चौराहा, लीडर रोड, नाकास कोना आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर जन समर्थन की अपील की। वहीं उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव ने बी बी एस कालेज शिवकुटी, ईश्वर शरण कालेज, मेरी वाना मेकर सहित राजापुर एवं ब्लड बैंक इलाके में भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ एस. पी. पटेल,सुधीर निषाद, सचिन श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, हरी ओम साहू,हरीश त्रिपाठी, सोनी निषाद, मनीष पाण्डेय, जाफर डब्बा, तबस्सुम अनीस, सुषमा पाल, जितेन्द्र कुमार, रज्जू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।